ड्राई स्किन से बचाव के कुछ उपाए

रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आपको इन कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए

By Faceserum.in

बार बार चेहरा धोने से बचे

यह आपकी त्वचा को और भी ज्यादा रूखा बनता है क्योंकि  यह आपकी त्वचा के नेचुरल आयल को काम करता है 

By Faceserum.in

इन फेस वाश का प्रयोग न करे 

जिन फेस वाश में चारकोल, सैलिसिलिक एसिड, AHA ,BHA , अल्कोहल,फ्रेग्रन्सेस, और पैराबेन्स हो। 

By Faceserum.in

चारकोल फेस वाश आपकी त्वचा से आयल को अवशोषित करते है, इसीलिए ये ऑयली स्किन से अच्छे होते है लेकिन ड्राई स्किन को और भी ज्यादा रूखा बना देते है

By Faceserum.in

सैलिसिलिक एसिड, AHA ,BHA

ये एसिड्स त्वचा को एक्सफोलिएट करते है लेकिन अगर आपकी त्वचा रूखी है तो ये त्वचा की ऊपरी परत और भी ज्यादा नुकसान पहुचायेंगे 

By Faceserum.in

अल्कोहल

अल्कोहल आपकी त्वचा से पानी को अवशोषित करता है और आपकी स्किन को और भी ज्यादा dehydrate करता है

By Faceserum.in

फ्रेग्रन्सेस, और पैराबेन्स

ये आपकी त्वचा को और भी ज्यादा परतदार बना सकते है और आपकी चेहरे की त्वचा को और भी ज्यादा नुकसान पंहुचा सकते है। 

By Faceserum.in

रूखी त्वचा के लिए ये कुछ इंग्रेडिएंट्स सबसे बढ़िया होते है

By Faceserum.in

तो ड्राई स्किन के लिए कैसा फेस वाश, मॉइस्चराइजर, फेस सीरम चुने?

हयालुरॉनिक एसिड 

HA पानी से प्यार करने वाला पदार्थ है जो अपने से वजन से 1000 गुना ज्यादा पानी को अवशोषण कर सकता है और त्वचा में पानी की कमी को पूरा करता है 

By Faceserum.in

Ceramides  और  Niacinamide 

ये दोनों पदार्थ त्वचा की ऊपरी परत का निर्माण करने में मदद करते है और त्वचा को शुष्क होने से बचाते है। 

By Faceserum.in

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन भी त्वचा में पानी को रोक कर रखता है और एपिडर्मिस (त्वचा की ऊपरी परत) का निर्माण करके त्वचा को डैमेज होने से बचाता है

By Faceserum.in

एलो वेरा

एलो वेरा में आपकी त्वचा के किसी भी प्रकार के डैमेज को ठीक करने का गुण होता है।  ये त्वचा को हाइड्रेट करके सॉफ्ट बनाता है। 

By Faceserum.in

ड्राई स्किन के लिए कैसे मॉइस्चराइजर चुने?

By Faceserum.in

ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर चुनने के लिए आप इन बातो का ध्यान रख सकते है 

ऐसे मॉइस्चराइजर जिनमे ग्लिसरीन, प्रोपाइलिन ग्लाइकोल, सेरामाइड,जोजोबा आयल,कोकोनट आयल, शी बटर और नियसिनेमाइड हो

By Faceserum.in

पहले बताई हुयी बातो को ध्यान में रखते हुए आप इक अच्छा फेस सीरम का प्रयोग कर सकते है

By Faceserum.in

तो कैसे करे ड्राई को रातो रात ठीक?

By Faceserum.in

तो रूखी त्वचा के लिए कोनसे फेस सीरम बढ़िया है?

ड्राई स्किन के लिए फेस सीरम चुनने के लिए आप इन बातो का ध्यान रख सकते है 

रूखी त्वचा के लिए अपनी त्वचा के अनुसार फेस सीरम चुनने के लिए आप हमारी पोस्ट पर जा सकते है और अपने लिए अच्छा फेस सीरम चुन सकते है

By Faceserum.in